Central Government Released 45,64,964 Lac Rs to Punjab Government Under NAM Scheme.

नस्म्कार दोस्तों आपका योग फ्रंट में स्वागत है!

आज की मुख्य खबर यह है की केंद्र सरकार ने कहा है कि NAM स्कीम के अंतर्गत हमने 45,64,964 लाख रुपए पंजाब सरकार को आयुष विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यों को संचालित करने के लिए दिए हैं।  

इतने रूपये दिए हैं किन किन कार्यों के लिए 

 आएं जानते हैं अखिर किन कार्यों के लिए केंद्र सरकार ने इतने पैसे राज्य सरकार की दिए , तो केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह पैसे दिए गए हैं :- 

  • ५० बेड वाला आयुष हस्पताल खोलने के लिए ( जिसमे आयुर्वेद, होमियोपैथी, योग, सिद्ध, यूनानी उपचार उपलब्ध होंगे )
  • आयुष हस्प्तालों को अपग्रेड करने के लिए 
  • आयुष वेलनेस सेण्टर ओपन करने के लिए जिसमे योग वं प्राकृतिक चिकित्सा सेण्टर भी शामिल है 
जिसकी जानकारी आपको (https://main.ayush.gov.in/schemes/centrally-sponsored-schemes) के माध्यम से भी प्राप्त हो सकती है।  

क्या है आउटपुट  

  इस राशि के प्राप्त करने के पश्चात अभी तक राज्य सरकार द्वारा कोई कार्य सामने नहीं आया

  • अभी तक डायरेक्टर आयुष पंजाब द्वारा  कोई जानकारी सांझी नहीं की गई की आयुष हॉस्पिटल कहाँ खुल रहे हैं 
  • कितने वैलनेस सेण्टर खुले हैं तथा कितने खुलने वाले हैं की जानकारी भी पूछने पर डायरेक्टर आयुष पंजाब द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई 
  • योग शिक्षकों की नियुक्ति कोई ले कर भी कोई बात सामने नहीं आई, आस पास से सुनने में आया कि नियुक्त किये जायेंगे ५००० रु वेतन पर जो  कि एक राजनितिक खेल लग रहा है जिसकी जानकारी  हमने पहले भी दी है 

राज्यस्तर पर एक जुट होना होगा 

अगर हम इस समस्या का समाधान खोजें तो सामने आता है कि इस विषय में पंजाब में सभी आयुष से जुड़े लोगों को आगे आना चाहिए और एक जुट हो कर मांग करनी चाहिए।  जिसमे योग, आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी सभी को अपनी बात रखनी चाहिए।  

0 Comments