Punjab going to appoint yog teachers soon.


सभी योग प्रेमियों को हमारा साधुवाद

तो आज की ताज़ा खबर यह है कि पंजाब सरकार का आयुष विभाग जल्दी ही खोलने जा रहा है स्वास्थ्य केंद्र जिनके माध्यम से हर जन तक पहुँचाया जाएगा स्वास्थ्य। जहाँ आयुष विभाग से dispensaries को स्वास्थ्य केंद्रों मे बदलने का कार्य बहुत जोर से चल रहा है और साथ ही साथ योग शिक्षकों हेतु भी सुनहरा मौका की उनको नियुक्ति हो सकती है ।


परंतु :- क्या यह योग शिक्षों नौकरी मिलेगी यां उनके साथ धोखा होगा ?

आयें जानते हैं  जो सुनने मे आया है

  1. योग शिक्षकों को नियुक किया जाएगा जिसकी मासिक आए उनको 5000 तक दी जाएगी । 
  2. योग शिक्षकों के लिए चयन प्रक्रिया मे कोई मापदण्डः नहीं रखे जाएंगे भाव कोई भी व्यक्ति एक ट्रैनिंग से योग शिक्षक बन कर आ सकता है 
  3. सरकार से पूछे जाने पर डायरेक्टर रमेश शर्मा जी इस प्रकार की किसी जानकारी से इनकार करते और विभागों मे घुमा रहे हैं । 

कैसे धोखा?

अब आप सोच रहें होंगे कि यह धोखा कैसे होगा तो आपको बता देते हैं कि यह सरकार की एक नीति भी हो सकती है जिसमे योग शिक्षकों को 5000 दिए जाएँ जिससे वो न अपना घर चला पाएंगे न नित्य आने जाने का खर्चा । अतः इस नियुक्ति हेतु जो अयोग्य हैं वो योग शिक्षक बन कर आगे आएंगे और उसके बाद होगा योग शिक्षा का पतन और लोगों का ही योग शिक्षा से विश्वास उठने लग जाएगा जब अयोग्य योग शिक्षक करवाएंगे योग। 
जिसके चलते कुछ ही महीनों साल मे यह सेंटर बन हो जाएंगे यां योग शिक्षा को निकाल दिया जाएगा अथवा लोग स्वयं ही इन सेंटर पर जाना बंद कर देंगे। तो देखा कैसे बुन जा रहा है जाल । 


इसके संदर्भ मे योग आचार्य विनय पुष्करणा अपने विचार रख रहें हैं आए सुनते हैं विनय पुष्करणा जी को 








0 Comments