सभी भाइयों बहनों को हमारा प्रणाम,
आज का विषय है योग फ्रंट क्या है क्यों है और किसके साथ है। तो आएं आरम्भ करते हैं योग फ्रंट कोई भी संस्था, कम्पनी नहीं है न ही किसी वयक्ति की धरोहर है, यह मुहीम है जो योग शिक्षकों वं योग शिष्यों के लिए उनके सहयोग से संचालित है। इसमें कोई भी व्यक्ति अधिकारी नहीं अपितु सभी एक परिवार है और परिवार के जैसे प्रत्येक व्यक्ति के योगदान से इस परिवार को चलाया जा रहा है।
नीचे वीडियो पर क्लिक करके सुने पूरी वार्तालाप
कृपया हमारे आधिकारिक योग फ्रंट के समूह से जुड़ें @yogfront टेलीग्राम पर। और अपने सम्पर्क के सभी योग शिक्षकों वं छात्रों - छात्राओं को जोड़ें। परिवार मजबूत होगा तो ही कार्य संभव है।
0 Comments